नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा रोकने के लिए लॉकडाउन जारी हैं. ऐसे में जिले के पादूकलां कस्बे में लॉकडाउन की पालना करवाने पहुंची पुलिस टीम पर मोहल्ले के लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है.
यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. इस संबंध में रविवार को मामला दर्ज हुआ है और डेगाना वृत्ताधिकारी नविता खोखर रविवार को पादूकलां थाने पहुंची. तब इस घटना का खुलासा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को पादूकलां थाने की टीम कस्बे के कुरैशियों के मोहल्ले में पहुंची, तो वहां कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए झुंड में बाहर बैठे मिले. टीम में शामिल पादूकलां थाने के कांस्टेबल सुशील कुमार, रामजीवन और भूराराम ने उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी.
तभी मोहल्ले में चबूतरी पर बैठे 10-12 लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से एकबारगी पुलिस टीम में अफरा-तफरी मच गई. बाद में टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने हालात संभालते हुए सभी लोगों को अपने-अपने घरों में भेज दिया.
पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
इस घटना को लेकर पादूकलां थाने में कांस्टेबल सुशील कुमार की प्राथमिकी पर धारा 144, 188, 323, 269, 270 और अन्य सक्षम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें साबुद्दीन, मकसूद, हाकिम, सलमा सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई हैं.