राजसमंद. जिले में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. आलम यह है कि कल शाम को पुलिस चौकी से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर एक घटना से हड़कंप मच गया. दरअसल कुंवारिया खंडेल मार्ग पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर उससे 8 लाख से अधिक की लूट कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
राजसमंद डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि देवगढ़ माणक चौक वर्तमान में दरीबा रहने वाले ललित पालीवाल के साथ यह वारदात हुई. दरअसल दरीबा से देवगढ़ जाते समय कुरज से खंडेल चौराहे के बीच सुनसान मार्ग पर 4 बाइक सवार बदमाश खड़े थे. उन्होंने पीड़ित ललित की आंखों में मिर्ची डालकर 8 लाख 50 हजार से भरा बैग लूट लिया.
पढ़ें- जयपुर में तीन युवकों के अपहरण का मामला, पुलिस ने करवाया मुक्त
इस वारदात के बाद आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस की मदद की और उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अब पीड़ित के बयान के आधार पर जांच कार्य में जुट गई है. पीड़ित ललित ने बताया कि मकान निर्माण के लिए यह राशि वह लेकर जा रहा था. देवगढ़ में मकान बनाने वाले ठेकेदार को यह पैसे चुकाने थे. इस दौरान कुरज से खंडेल मार्ग पर कुछ ही दूरी पर दो बाइक पर चार लड़के मास्क लगाकर खड़े थे और पास में जाने पर एक बदमाश ने लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया. आंखों में मिर्च गिरने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. इस बीच बदमाश बैग ले गए.
लाखों रुपए की लूट की वारदात होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया. जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई गई है. बाइक सवार की तलाशी के लिए चार टीमें भी बनाई गई है. इसके साथ ही साथ आरोपियों के मोबाइल लोकेशन सहित प्रमुख चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अब खंगालने में लगी हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. हालांकि पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.