राजसमंद. जिले के ग्राम पंचायत गोगाथला के माऊ - मदारा मार्ग पर 12 महीने से कीचड़ होने से ग्रामीण लोग परेशान नजर आ रहें हैं. गांव में पक्की सड़क न होने से घरों का गंदा पानी रास्तों में भर रहा है. जिसके कारण गांव के बच्चे इसी रोड से होते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं.
कई बार देखा गया है कि रास्ता, गंदे पानी के कारण इतना भर जाता है कि बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं. प्रशासन गांव की इन समस्याओं से अंजान बने हुए हैं. गंदे पानी के कारण राहगीरों और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें. डूंगरपुर: नीलापानी मंदिर के पास नदी में तैरती मिला शव...मृतक की हुई पहचान
इस बारे में स्थानीय निवासी भेरु लाल कुमावत ने बताया कि गांव का यह कीचड़ पिछले चार साल से लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. रास्ते को लेकर कई बार पंचायत प्रशासन और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमारा उपयोग केवल राजनीति करने एवं वोट बैंक के लिए नेता यहां आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सभी नेता चुनाव के समय आश्वासन देकर जाते हैं एवं चुनाव जीतने के बाद कोई हमारी खबर नहीं लेता है.
पढ़ें. डूंगरपुरः राजसी ठाठ-बाठ से निकली रामजी की सवारी...गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
ग्रामीणों ने इस दौरान कहा कि इस बार हम नेताओं को इस बार गांव में वोट मांगने के लिए घुसने नहीं देंगे. ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि पंचायत मुख्यालय गांव से करीब 10 किलोमीटर है. इस कारण सरपंच से किसी कार्य हेतु उन्हें 10 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है. इस रास्ते रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही बनी रहती है एवं राहगीर आए दिन इस रास्ते में फिसल कर चोटिल हो जाते हैं. इस कच्चे रास्ते के लिए 1 वर्ष पूर्व से ही कई बार ग्रामीणों ने 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.