राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और मेवाड़ के कद्दावर नेता डॉ. सीपी जोशी के 70वें जन्म दिवस पर राजसमंद के कांग्रेस पदाधिकारियों ने जयपुर आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रभु द्वारकाधीश की छवि प्रसाद, इकलाई भेंट की. इस मौके पर राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र वैष्णव, हरिसिंह राठौड़, जनजाति विश्विद्यालय कुलपति आईवी त्रिवेदी, राकेश जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पढ़ें- राज्यपाल को लेकर की गई टिप्पणी पर दिलावर का पलटवार, कहा- कांग्रेसी नेता हुए मनोरोगी
प्रदेश भर में डॉक्टर सीपी जोशी को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोग शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के आला नेताओं ने भी डॉ. सीपी जोशी को शुभकामनाएं देकर स्वस्थ और प्रभु से दीर्घायु की कामना कर रहे हैं. राजसमंद कांग्रेस के पदाधिकारी भी जयपुर स्थित आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी.
राज्यपाल ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों ने सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. शाम को स्पीकर जोशी राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे. मिश्र ने जोशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें भागवत गीता भेंट की. जोशी ने भी कलराज मिश्र को प्रसाद का डिब्बा भेंट किया. राज्यपाल ने सीपी जोशी के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दिया.