राजसमंद. नगर परिषद चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम गया. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कटारिया ने फिर कहा कि प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे.
चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज नगर क्षेत्र के दानी चबूतरा इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में कटारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला और केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे. कटारिया ने बिजली पानी रोजगार और सरकार की स्थिरता के मुद्दे पर प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा.
पढ़ें- जोधपुर में किसानों ने लगाए कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ नारे
कटारिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पिछली मनमोहन सरकार की तुलना करते हुए खूब वाहवाही बटोरी. इस दौरान राजसमंद सांसद दिया कुमारी, चुनाव प्रभारी मदन दिलावर, दामोदर अग्रवाल, मनोहर चौधरी, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि पार्टी में बगावत की कोई स्थिति और निकाय चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपना वोट बनाएगी. कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार की आपसी खींचतान के सरकार गिर जाएगी और मध्यावधि चुनाव होंगे.