राजसमंद. राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इसी बीच पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया हैं. जिसमें विधायक माहेश्वरी ने कांग्रेस नेताओं के भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को दुष्प्रचार और झूठ की पराकाष्ठा बताया.
पढ़ें: 7 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार 5 स्टार होटल में कैद : राजेंद्र राठौड़
माहेश्वरी ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि, यह बात मुख्यमंत्री कह रहे हैं, कि उनके पास भारी मात्रा में नकदी आने और लोगों के पास पहुंचाने के पक्के समाचार है. माहेश्वरी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस विभाग आपके पास है और आप कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. इससे ही यह स्पष्ट हो जाता है कि, आरोप मिथ्या है. किरण ने कहा कि झूठ और दुष्प्रचार कांग्रेस की परंपरा रही है. इस पार्टी में स्वाभिमानी और सच्चे जन प्रतिनिधियों का कोई स्थान नहीं है. एक परिवार की दास्ता और चाटुकारिता ही सब कुछ है.
ये पढ़ें: मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत
माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मंदिर खोलने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. वहीं एक जगह विधायकों की बाड़ाबंदी कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. माहेश्वरी ने कहा कि यथार्थ में तो कांग्रेस मैं अंतर कलह बहुत है पार्टी के बड़े नेता एक दूसरे का नीचा दिखाने की होड़ कर रहे हैं. इसमें परस्पर विश्वास की भी कमी है. इसलिए बाड़ाबंदी के लिए इन्हें विवश होना पड़ा है.
ये पढ़ें: मुख्यमंत्री की पहल पर चल रहा पॉलिटिकल ड्रामा, गहलोत खुद इसके सूत्रधार : सतीश पूनिया
गौरतलब है कि, राज्यसभा के चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. जिसका भाजपा विरोध कर रही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि, प्रदेश में भारी मात्रा में पैसे आए हैं. उन्हें विधायकों के खरीद फरोख्त की जानकारी मिली है. वहीं इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. पूनिया ने कहा कि यदि उसका कोई आधार है तो मुख्यमंत्री और उनके नेताओं को उसे प्रमाण के साथ सार्वजनिक करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.