ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में लगाए गए आरोपों का मुख्यमंत्री दें जवाब: किरण माहेश्वरी - BJP MLA Kiran Maheshwari

राज्यसभा चुनाव का फैसला आ चुका है. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की 3 सीटों में से दो सीटें कांग्रेस को जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोपों पर भाजपा का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

rajsamand news, hindi news, rajasthan news
भाजपा ने मांगे मुख्यमंत्री से सबूत
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:05 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की 3 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में 2 सीटों पर कांग्रेस ने जबकि एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसी बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले जो आरोप लगाए थे, उनके प्रमाण दें और सबूत दिखाएं.

माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने खरीद-फरोख्त की बात कही थी. किसी पर आरोप लगाना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. मुख्यमंत्री को जनता के बीच में अपनी बात कहनी चाहिए कि वे चुनाव से पहले क्या कहना चाहते थे. माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते डेढ़ साल में विकास का कोई काम नहीं हुआ. सरकार ने जो वादे किए थे, वह भी धरातल तक नहीं पहुंच पाए. जनता अपने आप को ठगी सा महसूस कर रही है. माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग इस कोरोना काल में भी राजनीति करने का काम कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है.

यह भी पढे़ं : विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : गहलोत

गहलोत ने लगाया था खरीद-फरोख्त का आरोप

गत 11 जून को प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप प्रत्यारोप के बीच सीएम गहलोत ने खुलकर कहा था कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी तादात में जयपुर कैश पहुंच चुका है. गहलोत ने यह भी कहा था कि भाजपा मध्यप्रदेश वाला खेल राजस्थान में खेलना चाहती है. लेकिन यहां के विधायक समझदार हैं. गहलोत के इसी आरोप पर भड़की भाजपा ने खरीद-फरोख्त के सबूत मांगे थे. राज्यसभा चुनाव के बाद यह मामला फिर से तूल पकड़ा जा रहा है.

राजसमंद. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की 3 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में 2 सीटों पर कांग्रेस ने जबकि एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसी बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले जो आरोप लगाए थे, उनके प्रमाण दें और सबूत दिखाएं.

माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने खरीद-फरोख्त की बात कही थी. किसी पर आरोप लगाना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. मुख्यमंत्री को जनता के बीच में अपनी बात कहनी चाहिए कि वे चुनाव से पहले क्या कहना चाहते थे. माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते डेढ़ साल में विकास का कोई काम नहीं हुआ. सरकार ने जो वादे किए थे, वह भी धरातल तक नहीं पहुंच पाए. जनता अपने आप को ठगी सा महसूस कर रही है. माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग इस कोरोना काल में भी राजनीति करने का काम कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है.

यह भी पढे़ं : विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : गहलोत

गहलोत ने लगाया था खरीद-फरोख्त का आरोप

गत 11 जून को प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप प्रत्यारोप के बीच सीएम गहलोत ने खुलकर कहा था कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी तादात में जयपुर कैश पहुंच चुका है. गहलोत ने यह भी कहा था कि भाजपा मध्यप्रदेश वाला खेल राजस्थान में खेलना चाहती है. लेकिन यहां के विधायक समझदार हैं. गहलोत के इसी आरोप पर भड़की भाजपा ने खरीद-फरोख्त के सबूत मांगे थे. राज्यसभा चुनाव के बाद यह मामला फिर से तूल पकड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.