राजसमंद. जिले में श्री द्वारकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जब भगवान श्रीकृष्ण के जन्म में कुछ ही समय शेष था, तब मंदिर में हजारों की संख्या में वैष्णव जनों ने भगवान श्री द्वारिकाधीश के मंदिर पहुंचकर सुबह से ही दर्शनों का आनंद लिया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोवर्धन चौक में भजन-संध्या आनंद लिया.
पढ़ें- अलवर में राजीव गांधी की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
आपको बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर के पुरोहित द्वारा ग्रहों की स्थिति देखकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की घोषणा करते हैं. हजारों की संख्या में वैष्णव जन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल देश के कोने- कोने से पधारते हैं. वैष्णव जन भगवान की एक छवि देखने के लिए लालायित रहते हैं, वैष्णव जन भगवान के जन्मोत्सव की घोषणा होते ही द्वारकेश गार्ड द्वारा 21 बंदूकों की सलामी दी जाती है.