राजसमंद. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जिस प्रकार जय श्रीराम के नारे पर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है, उसके बाद लोगों और विशेषकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उबाल है. पश्चिम बंगाल में चल रहे जय श्री राम विवाद का असर राजसमंद में भी देखने को मिला. सोमवार को राजसमंद में अटल प्रशंसक क्लब के द्वारा काकरोली के पुराने बस स्टैंड पर सैंकड़ों पोस्टकार्ड पर लोगों ने जय श्री राम के नारे लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ड़ाक कर दिया है.
जिस तरह से इन दिनों पश्चिम बंगाल में जय श्री राम को लेकर भाजपा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच घमासान छिड़ा हुआ है, उसके चलते प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. अटल प्रशंसक क्लब द्वारा पोस्टकार्ड पर जय श्री राम के नारे लिख कर पोस्टकार्ड को ममता बनर्जी के नाम डाक के माध्यम से उनके निवास स्थान पर भेजा गया.
आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा और कांग्रेस में जमकर जय श्री राम को लेकर एक दूसरे पर खींचतान देखी गई. वहीं कुछ दिन पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के 24 परगना जिले में जय श्री राम के नारे लगा रहे कुछ लोगों से नाराजगी जताई थी. उस समय गुस्से में उन्होंने लोगों को फटकार भी लगाई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम' लिखे पोस्टकार्ड ममता बनर्जी को भेजे
करौली जिले के हिण्डौन सिटी में भी सोमवार को राम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जय श्री राम बोलने वाले कार्यकर्ताओं पर अत्याचार और गिरफ्तार करने का विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड ने हिंडौन द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया है.जिसके तहत सोमवार को इक्यावन सौ जय श्री राम लिखे पोस्टकार्ड पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के नाम लिखकर पोस्ट किए गए.
प्रखण्ड अध्यक्ष जीतू अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जय श्री राम बोलने वाले कार्यकर्ताओं पर अत्याचार और गिरफ्तारी करवा रही है.जिसके विरोध में हम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते है. सोमवार को जय श्री राम लिखे पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे इक्यावन सौ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे. इस मौके पर प्रखण्ड संयोजक धीरज शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.