राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं से लड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है, लेकिन इस बीच राजसमंद पंचायत समिति की घोर लापरवाही सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान भामाशाह के द्वारा जो राशन सामग्री जरूरतमंद लोगों को बांटने के लिए प्रशासन को भेंट की गई थी. उन सामग्रियों का सामान पंचायत समिति के स्टोर रूम में धूल फांक रहे हैं. इस बात की जानकारी जब राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी को मिली तो वे पंचायत समिति पहुंचीं और स्टोर रूम को खुलवाया. औचक निरीक्षण में सामने आया कि भारी मात्रा में खाद्य सामग्री धूल फांक रही हैं और कई प्रोडक्टस तो एक्सपायर हो गए हैं.
पढ़ेंः कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार
भारी संख्या में राशन सामग्री के किट स्टोर रूम में रखा हुआ था. कुछ सामानों में से तो बदबू आ रही थी. पानी की बोतल, बिस्कुट, चावल, आटा, दाल, तेल, साबुन, आलू और प्याज सहित कई खाद्य सामग्री धूल भरी दिखाई दी.
विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि जो राशन सामग्री जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाह ने पंचायत समिति को बांटने के लिए दी थी, वो अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां धूल फांक रही है. उन्होंने कहा कि इतनी भारी मात्रा में राशन सामग्री देखकर आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ेंः जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर हमने विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर 2 हजार पैकेट हमने सुरक्षित रखे हुए हैं. अगर थोड़ी बहुत मात्रा में कुछ सामान खराब हुआ है, उसे हम बदल देंगे. अब देखना होगा कि इस पूरे घटनाक्रम से गरीब व्यक्ति को क्या फायदा होता है.