राजसमंद. जिला मुख्यालय सहित आसपास के सड़कों की हालत लगातार को रही बारिश के चलते खस्ताहाल हो गई है. इससे आए दिन शहर की मुख्य पाइप लाइन फूट जाती है. ईटीवी भारत की खबर सोमवार को प्रसारित होने के बाद नगर निगम प्रशासन ने कुंभकरणी नींद तोड़ते हुए कमल तलाई मार्ग पर फूटी पाइप लाइन को ठीक करवाया.
मार्ग पर भी पिछले दिनों से पाइप लाइन फूटी हुई थी. लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. उसके बाद ईटीवी भारत की खबर प्रसारित होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और इसे सही करवाया. इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से बचा. वहीं यदि ऐसा न होता तो अलग-अलग जगहों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता.
पढे़ं- गणेश जी की लंबी सूंड का जानिए आखिर क्या है रहस्य
पिछले दिनों से ही प्रशासन के इस ओर ध्यान नहीं देने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा था. यहां एक और केंद्र सरकार जल का संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं राजसमंद नगर परिषद की ओर से अचेत अवस्था दिखाई दे रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस मामले को उठाया था. उसके बाद राजसमंद नगर परिषद की ओर से मंगलवार देर शाम को इस पाइप लाइन को सही करवाया गया.