राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जारी है. इस बीच राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजसमंद कोर्ट परिसर में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने हेतु होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया गया.
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं न्यायिक अधिकारियों पक्षकारों और कार्मिकों में विश्वव्यापी कोरोना महामारी देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर यह आयोजन किया गया है. न्यायालय परिसर में उपस्थित होने वाले सभी लोगों के मध्य रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया.
पढ़ेंः जयपुर के SMS अस्पताल में BSF जवान डोनेट करेंगे Plasma
इस कार्यक्रम में लगभग 300 व्यक्तियों को दवाई वितरित कर लाभान्वित किया गया है. रमेश चंद्र चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक दवा कोरोना संक्रमण काल में आमजन को रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए उपयोगी है.
लोकल लेवल पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार की जा रही सैंपलिंग: राजसमंद कलेक्टर
राजसमंद कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि कांकरोली थाना क्षेत्र और रेलमगरा कस्बे में पिछले दिनों एक साथ नए मामले आने से यहां कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं जिले में कोरोना के चेन तोड़ने के लिए इलाकों में लगातार सैंपलिंग की जा रही है. जिला कलेक्टर का कहना है कि लोकल लेवल पर ट्रांसमिशन रोकने के लिए जहां कोरोना मरीज मिले हैं, वहां लगातार जांच की जा रही है.
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सचिव से बातचीत की गई है. उन्होंने कोरोना जांच के लिए जल्द ही लैब बनवाने का आश्वासन दिया है. जिससे कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी.