ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे नाथद्वारा, सपरिवार किया श्रीनाथजी के मंगला आरती के दर्शन - Shekhawat visited Srinathji temple at Nathdwara

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी नाथद्वारा पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने जहां सपरिवार प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत, Nathdwara news
गजेंद्र सिंह शेखावत सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:17 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.

गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन के बाद मंदिर परंपरा अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का स्वागत मंदिर मंडल के अधिकारी की ओर से उपरना ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर किया गया. जिसके बाद स्थानीय न्यू कॉटेज में नगर भाजपा मंडल और भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. न्यू कॉटेज में पत्रकारों से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जनता का विश्वस खो दिया है. जिस प्रकार के नतीजे पंचायती राज और निकाय चुनावों में आए हैं, उससे ये स्पष्ट है कि उपचुनावों में भाजपा की विजय होगी.

यह भी पढ़ें. वसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट

वहीं जल शक्ति मिशन पर राज्य सरकार की स्थिति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां जितनी तेजी से काम होना चाहिए था, वो नहीं हुआ है केवल श्रय लेने से कुछ नहीं होता है. किसान आंदोलन केवल कुछ पार्टियों की ओर से प्रयोजित है. मैंने पिछले कुछ समय से पूरे देश भर का दौरा किया है लेकिन कहीं आंदोलन नहीं दिखाई दिया. ये केवल कुछ क्षेत्र विशेष में अपना जमीन खो बैठी पार्टियों की ओर से चलाया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत के बाद वे फिर से राजसमंद के लिए प्रस्थान कर गए.

गजेंद्र सिंह शेखावत, Nathdwara news
कैलाश चौधरी के साथ शेखावत

नाथद्वारा (राजसमंद). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.

गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन के बाद मंदिर परंपरा अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी का स्वागत मंदिर मंडल के अधिकारी की ओर से उपरना ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर किया गया. जिसके बाद स्थानीय न्यू कॉटेज में नगर भाजपा मंडल और भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. न्यू कॉटेज में पत्रकारों से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जनता का विश्वस खो दिया है. जिस प्रकार के नतीजे पंचायती राज और निकाय चुनावों में आए हैं, उससे ये स्पष्ट है कि उपचुनावों में भाजपा की विजय होगी.

यह भी पढ़ें. वसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट

वहीं जल शक्ति मिशन पर राज्य सरकार की स्थिति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां जितनी तेजी से काम होना चाहिए था, वो नहीं हुआ है केवल श्रय लेने से कुछ नहीं होता है. किसान आंदोलन केवल कुछ पार्टियों की ओर से प्रयोजित है. मैंने पिछले कुछ समय से पूरे देश भर का दौरा किया है लेकिन कहीं आंदोलन नहीं दिखाई दिया. ये केवल कुछ क्षेत्र विशेष में अपना जमीन खो बैठी पार्टियों की ओर से चलाया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत के बाद वे फिर से राजसमंद के लिए प्रस्थान कर गए.

गजेंद्र सिंह शेखावत, Nathdwara news
कैलाश चौधरी के साथ शेखावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.