देवगढ़ (राजसमन्द). देवगढ़ की विद्या निकेतन विद्यालय में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में संत सानिध्य संत श्री मुमुक्ष जी महाराज रामद्वारा आमेट, संत श्री प्रह्लाद दास जी पारडी, संत श्री हरी दास जी पशुपति नाथ आश्रम आड़ावाला, संत श्री रामेश्वर दास राजावत जी का मंदिर, संत श्री रामेश्वर दास जी राजावत जी का मंदिर का रहा.
संतो ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जब संतो और अतिथियों के सानिध्य में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान का शंख नाद हुआ तो पूरा परिसर श्री राम के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर पत्रक का विमोचन भी किया गया. वक्ताओं ने बताया की भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के हम सभी सहभागी और साक्षी बनने जा रहे हैं. ऐसे में सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग जरूर करें.
पढ़ें: SPECIAL : 18 जनवरी से खुल रहे स्कूल...अभिभावकों ने कहा, बच्चों पर ट्रायल ठीक नहीं, शिक्षकों-स्टाफ का हो कोरोना टेस्ट
उन्होंने कहा कि धन संग्रह करना इस अभियान का लक्ष्य नहीं बल्कि जन-जन को राम मंदिर से जोड़ना है. निधि संग्रह के लिए 10 रुपए, 100 रुपए, 1000 रुपए और 2000 रुपए तक कूपन उपलब्ध है. इससे ज्यादा की सहयोग राशि देने वाले के लिए रसीद की व्यवस्था है.
भीलवाड़ा जिले के युवा राजनेता प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बन्ना ने शनिवार को अनुकरणीय पहल करते हुए अपने दादाजी व पिताजी की पुण्य स्मृति में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण में महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. जिसमें 11 लाख रुपए का चेक दिया और जल्द ही 10 लाख का चेक दिया जाएगा.