ETV Bharat / state

राजसमंद: वन विभाग के हत्थे चढ़े 5 युवक, वन्य जीवों का कर रहे थे शिकार - Penalty of 51 Thousand

राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र की हीरा की बस्सी में रविवार को अवैध रूप से वन्य जीवों का शिकार करने वाले पांच लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. मुखबिरी से सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची युवकों को पकड़ लिया. आरोपियों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

वन्य जीवों के शिकार,  पांच युवा गिरफ्तार,  51 हजार का जुरमाना,  राजसमंद न्यूज़,  Wildlife hunting,  Five youth arrested,  Penalty of 51 Thousand,  Rajsamand News
शिकार करते पांच युवा गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:08 AM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ क्षेत्र की हीरा की बस्सी में रविवार को वन्य जीवों का अवैध रूप से शिकार करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. वन विभाग ने शिकार कर रहे पांच युवकों को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. इस पर देवगढ़ कामलीघाट वनविभाग के रेंजर कमलेश सिंह रावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान हर दिन सूचना मिल रही थी कि वन विभाग क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है.लेकिन आरोपी पकड़े नही जा रहे थे.

वहीं रविवार के दिन वन विभाग को मुखबिरी से सूचना मिली कि हीरा की बस्सी वन विभाग क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही विभाग ने बिना समय गवाए मौके पर पहुंची. वन विभाग टीम को देखकर शिकार कर रहे युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया. लेकिन टीम ने सतर्क रहकर सभी पांच युवकों को पकड़ लिया.

ये पढ़ें- कोरोना वॉरियर पूजा...जिनका बनाया मास्क हर रोज 600 लोगों तक पहुंचता है...अबतक निःशुल्क 15 हजार बांट चुकीं

वहीं पूछताछ करने पर युवकों ने वन्य जीव के शिकार करना की बात मानी है. वन विभाग की टीम को देखकर आरोपियों ने शिकार किए हुए खरगोश को कांटों की बाढ़ के निच्चे छिपा दिया था. जिसे बरामद कर आरोपियों की एक बाईक को भी जप्त की गई है. यह पांचों युवकों को गिरफ्तार कर मियाला ग्राम पंचायत के कामलीघाट कार्यालय पर लाया गया. आरोपियों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना और वनविभाग अधीनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश सिंह रावत, वनपाल जब्बर सिंह, तुलसीराम वनरक्षक छीतर मल, मानसिंह मीणा आदि उपस्थित थे.

राजसमंद. जिले के देवगढ़ क्षेत्र की हीरा की बस्सी में रविवार को वन्य जीवों का अवैध रूप से शिकार करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. वन विभाग ने शिकार कर रहे पांच युवकों को रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. इस पर देवगढ़ कामलीघाट वनविभाग के रेंजर कमलेश सिंह रावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान हर दिन सूचना मिल रही थी कि वन विभाग क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है.लेकिन आरोपी पकड़े नही जा रहे थे.

वहीं रविवार के दिन वन विभाग को मुखबिरी से सूचना मिली कि हीरा की बस्सी वन विभाग क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही विभाग ने बिना समय गवाए मौके पर पहुंची. वन विभाग टीम को देखकर शिकार कर रहे युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया. लेकिन टीम ने सतर्क रहकर सभी पांच युवकों को पकड़ लिया.

ये पढ़ें- कोरोना वॉरियर पूजा...जिनका बनाया मास्क हर रोज 600 लोगों तक पहुंचता है...अबतक निःशुल्क 15 हजार बांट चुकीं

वहीं पूछताछ करने पर युवकों ने वन्य जीव के शिकार करना की बात मानी है. वन विभाग की टीम को देखकर आरोपियों ने शिकार किए हुए खरगोश को कांटों की बाढ़ के निच्चे छिपा दिया था. जिसे बरामद कर आरोपियों की एक बाईक को भी जप्त की गई है. यह पांचों युवकों को गिरफ्तार कर मियाला ग्राम पंचायत के कामलीघाट कार्यालय पर लाया गया. आरोपियों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना और वनविभाग अधीनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश सिंह रावत, वनपाल जब्बर सिंह, तुलसीराम वनरक्षक छीतर मल, मानसिंह मीणा आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.