राजसमंद. केलवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इमरान कुंजड़ा सहित तीन बदमाश को पकड़ लिया. बदमाशों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि उदयपुर से गैंगस्टर इमरान कुंजड़ा सहित तीन बदमाश भागते हुए सियाणा पहुंचे. उदयपुर पुलिस पीछा करते हुए पहुंच गई. जहां पर पुलिस और गैंगस्टर इमरान कुंजड़ा और दो अन्य बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उदयपुर से आरोपी बाइक लेकर भागे थे. सियाणा पुलिया पर पुलिस को देखकर आरोपी गोमती नदी में भागने लगे. जिसके बाद पुलिस करीब डेढ़ किमी तक उनके पीछे दौड़ती रही. फिर बदमाशों ने फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.
यह भी पढ़ें. बूंदी एसीबी ने भू अभिलेख निरीक्षक को किया ट्रैप, आरोपी पीड़ित के घर पर ही लेने पहुंच गया रिश्वत
बदमाशों को पुलिस के सामने घुटने टेकने पड़े. पुलिस ने गैंगस्टर इमरान सहित तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. डॉक्टर बुलाकर आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई गई है. इधर, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह और केलवा थाना प्रभारी लाल सिंह शक्तावत भी मौके पर पहुंचे.
गैंगस्टर पर 45 से अधिक केस दर्ज
उदयपुर के गैंगस्टर इमरान कुंजड़ा की उम्र 32 साल है. उस पर करीब 45 मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को भूमि दलालों और सफेदपोश लोगों की शह है. जिससे वे एक के बाद एक अपराध करते गए. बदमाश इमरान देसी कट्टा रखता है और लोगों को इसी के दम पर डराता भी है.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई, डिस्कॉम का घूसखोर JEN 5 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार