देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की विजयपुरा ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसमें में चारागाह भूमि से सैकड़ों छोटे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
चौकी प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि विजयपुरा ग्राम पंचायत के फुकीया थड चारागाह भूमि पर भीषण आग लगी हुई. आग लगने की सूचना देवगढ़ नगर पालिका के दमकल कर्मियों को दी गई. इसके बाद मौके पर मयजाप्ता दमकल वाहन लेकर रवाना हुए. इसके बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया.
बता दें कि 8 बीघा जमीन पर लगे छोटे-मोटे पेड़, पौधे सहित सुखी घास जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर बाद चारागाह भूमि से आग की लपटें उठती हुई दिखाई देने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां आग ने विकराल रूप ले लिया था.
ग्रामीणों ने सरपंच सचिव को आगजनी की सूचना दी गई. सरपंच की सूचना पर दमकल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पेड़ों की टहनियां तोड़कर आग को आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके बाद समय रहते आग लगने की जानकारी लग गई. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.