देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते एक बीड़े में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर दूर तक फैल गई. आग लगने से सैकड़ों हरे पेड़-पौधे सहित सूखा चारा जलकर राख हो गया. सूचना पर प्रशासनिक अमला और देवगढ़ और आमेट नगर पालिका से दो दमकल मौके पर पहुंचा. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान लाखों रुपए के फसल और 5 भेड़-बकरियां आग से झुलस गई.
स्वादड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि दोपहर 1 बजे मण्डावाड़ा बोरतलाई काबरा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद देवगढ़ दमकल को सूचना दी गई. सूचना पर देवगढ नगर पालिका से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा. वही सूचना मिलते ही देवगढ उपखंड अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा देवगढ़ तहसीलदार उगमसिंह राजपरोहित आदि मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- सावधान! बिना OTP की जानकारी दिए Fake सिम के सहारे ठगी, कई प्रदेशों के लोगों को लगा चुके चूना
बता दें, जिस स्थान पर आग लगी थी वहां उबड़-खाबड़ रास्ता होने से दमकलकर्मियों को काफी समस्या का सामान करना पड़ा. मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाया गया जो आगे रास्ता साफ किया तब जाकर दमकल वाहन बिडो में पहुंच पाया. दमकल वाहन में पानी की कमी आने पर टैंकरों की व्यवस्था भी करवाई गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की तदाद में ग्रामीण मैके पर पहुंच गए और आग बुझाने में सहयोग करने लगे.