देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़-पाली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मादा पैंथर को टक्कर मार दी. मादा पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटना गुरुवार देर रात की है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि वीरम गुड़ा गांव के पास एक पैंथर का शव पड़ा हुआ है. जब मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची तो देखा की एक खून से लथपथ पैंथर का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
आशंका जताई जा रही है कि रात के समय किसी वाहन ने सड़क पार करते समय पैंथर को टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. वन विभाग की टीम शव को लेकर कामलीघाट कार्यालय आई.
पढ़ें: सवाई माधोपुरः पानी की टंकी से कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या
पशु चिकित्सा अधिकारी सतीश शर्मा ने मादा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. शर्मा ने बताया कि मादा पैंथर की उम्र 2 साल से कम थी और वजन 48 किलो के आस-पास था. जिसके बाद तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित ने कार्यालय परिसर में मादा पैंथर का अंतिम संस्कार करवाया.