करौली. जिले में शुक्रवार को सपोटरा कुडगांव इलाके के किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन के माद्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग की.
किसानों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से किसान विरोधी तीन कृषि कानून पारित किए गए हैं. इन कानूनों का क्षेत्र के सभी किसान विरोध करते हैं. नए कृषि कानून लागू होने से किसान बेरोजगार हो जाएंगे. अपने खून पसीने से तैयार की गई फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से चारों ओर भुखमरी फैलेगी.
ऐसी स्थिति में किसान पलायन या आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे. यह कानून पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कृषि उत्पादनों पर पूंजीपतियों का एकाधिकार हो जाएगा. जिससे कालाबाजारी बढ़ेगी. क्षेत्र के किसानों ने कुड़गांव कस्बे से वाहन रैली निकालकर सपोटरा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर तीनों कृषि कानून को निरस्त करने की मांग की
पढ़ें- जयपुर पहुंची Corona Vaccine की तीसरी खेप...
इस दौरान पूर्व विधायक प्रभु पटेल, हरकेश मीना खेड़ला, महिला ट्रैवल प्रदेशाध्यक्ष हुकुम मीना,मुकेश पिलोदिया,दीपक टाटू, जवान सिंह मोहचा, योगेश मीना, वी एल टाटू, प्रताप पाकड़, अजय मीना, जयपाल मीणा, बनी सिंह मौजूद रहे.