ETV Bharat / state

सीपी जोशी ने गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार से लेकर चिकित्सा सुविधाओं तक कर दी व्यवस्था

विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक सी.पी. जोशी ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन में एक पहल की है. जिसके तहत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायतों की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, वांछित दवाइयां तथा पोष्टिक आहार की व्यवस्था विधायक निधि से करने का निर्णय लिया गया है.

rajasthan news, rajsamand news, hindi news, डॉ. सी.पी. जोशी,
डॉ. सी.पी. जोशी की गर्भवती महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 6:38 PM IST

राजसमंद. नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी. जोशी की ओर से संकट की इस घड़ी में चिकित्सा विभाग राजसमंद एवं अनन्ता चिकित्सा महाविद्यालय के साथ समन्वय कर विधानसभा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. इस संबंध में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. बुनकर, विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, अनन्ता मेडिकल काॅलेज के नितिन शर्मा ने भाग लिया. जिसमें बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायत में निवासरत गर्भवती महिलाओं की सूची संकलित की जा रही है. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि इन गर्भवती महिलाओं की जांच सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में करायी जाएगी और उनको घर से लाने और छोड़ने की व्यवस्था भी की जाएगी. इस दौरान प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ साथ रहेगा.

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सामाजिक दूरी तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी द्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार के साथ-साथ दवाइयां तथा पोषाहार भी विधायक विधि से दिए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें भुने चने, मूंग, बादाम व फल उपलब्ध कराए जाएंगे.

पढ़ें. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार

महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां तथा पोषाहार परिवहन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही प्रसव होने तक उपचार किया जाएगा और संस्थागत प्रसव के लिये उन्हें प्रेरित किया जाएगा. बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिये लाई जाने वाली महिलाओं को मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही महिलाओं द्वारा फेस मास्क का उपयोग किया जाएं इसे भी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये.

राजसमंद. नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी. जोशी की ओर से संकट की इस घड़ी में चिकित्सा विभाग राजसमंद एवं अनन्ता चिकित्सा महाविद्यालय के साथ समन्वय कर विधानसभा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. इस संबंध में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. बुनकर, विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, अनन्ता मेडिकल काॅलेज के नितिन शर्मा ने भाग लिया. जिसमें बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायत में निवासरत गर्भवती महिलाओं की सूची संकलित की जा रही है. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि इन गर्भवती महिलाओं की जांच सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में करायी जाएगी और उनको घर से लाने और छोड़ने की व्यवस्था भी की जाएगी. इस दौरान प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ साथ रहेगा.

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सामाजिक दूरी तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी द्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार के साथ-साथ दवाइयां तथा पोषाहार भी विधायक विधि से दिए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें भुने चने, मूंग, बादाम व फल उपलब्ध कराए जाएंगे.

पढ़ें. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार

महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां तथा पोषाहार परिवहन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही प्रसव होने तक उपचार किया जाएगा और संस्थागत प्रसव के लिये उन्हें प्रेरित किया जाएगा. बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिये लाई जाने वाली महिलाओं को मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही महिलाओं द्वारा फेस मास्क का उपयोग किया जाएं इसे भी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.