नाथद्वारा (राजसमंद). देलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित बालिका शिक्षा सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी पहुंचे. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अभिभावकों और ग्रामीणों को संबोधित किया. जोशी ने कहा कि शिक्षा से ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है.
उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे जागरूक होकर बालिकाओं को शिक्षित करें और उन्हें तकनीकी शिक्षा देकर, उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण करें. साथ ही उन्हें उच्च पदों पर भेजें, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी बालिकाओं को शिक्षित करें.
वहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय पदचाप में ओलंपिक के लिए क्वाली फाई करने वाली भावना जाट को 11 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर उनके पिता शंकर जाट और माता का सममान किया. साथ ही ओलम्पिक में जीतने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की. वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राजस्थान विधानसभा की ओर से संचालित योजना के बारे में बात की.
पढ़ें: मौसम UPDATE : कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार, बाड़मेर@34.5 डिग्री
उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बालिकाओं को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता, उसके अभिभावक को एक कंबल और एक साड़ी प्रदान की जा रही है. साथ ही नाथद्वारा में जनजाति क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है.