नाथद्वारा (राजसमंद). कोठारिया गांव में कोविड-19 की जानकारी और बचाव के उपायों के प्रशिक्षण के जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे आमुखीकरण कार्यशाला का जिला एसआरजी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने निरीक्षण किया. कोठारिया पंचायत के सरपंच अजय सिंह चौहान ने जिला टीम को अब तक पंचायत द्वारा इस सम्बंध में किए गए कार्यो को बताया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में शुरू से ही लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाता रहा है. वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा लोगों को और प्रभावी तरीके से समझाया जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- ट्यूशन फीस का 70 फीसदी वही स्कूल ले सकेगा जो ऑनलाइन एजुकेशन करवा रहा हैः गोविंद सिंह डोटासरा
ग्राम पंचायत कोठारिया में प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन राजसमंद से एसआरजी राखी पालीवाल और खमनोर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दलपत सिंह ने निरीक्षण किया और राखी पालीवाल द्वारा मौजूद मनरेगा कर्मी, आशा सहयोगिनी और ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं शौचालय का महत्व समझाया. इस मौके पर डीआरजी फरजाना छिपा द्वारा इस कार्यशाला कार्यशाला में सनराइज एकेडमी के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर कोरोना जागरूकता से संबंधित एक नाटक की प्रस्तुति करवाई गई. नाटक मंचन की निरक्षण दल ने प्रशंसा करते हुए बालक बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी और डीआरजी के कार्यों की तारीफ करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य के सफल होने की बात कही.
यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार
जिला निरीक्षक दल द्वारा इसके बाद देलवाड़ा कस्बे की नेगडिया ग्राम पंचायत के गोरेला भील बस्ती में एक दिवसीय कोरोना जागरूकता की कार्यशाला के तहत राज्य संदर्भ व्यक्ति राखी पालीवाल ने महिलाओं और पुरुषों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी और लोगों को खुले में शौच नहीं करने और शौचालय का उपयोग करने की बात बताई. कोरोना महामारी से जागरूक करते हुए सभी लोगों को कोरोना जागरूकता पुस्तिका वितरित की. इस दौरान ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन दलपत सिंह राठौड़, सरपंच थाना गमेती, वार्ड पंच और ग्रामीण मजूद रहे.