ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना के 6 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप - चिकित्सा विभाग

राजसमंद में शुक्रवार को कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 6 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. सभी जगहों को चिन्हित कर कर्फ्यू लगया गया है. साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

राजसमंद न्यूज, कोरोना वायरस
राजसमंद जिला प्रशासन में हड़कंप
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:49 AM IST

Updated : May 9, 2020, 9:20 AM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस के 6 मामले शुक्रवार को पॉजिटिव आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से 6 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट हुई है. जिनमें से 2 केस राजसमंद ब्लॉक के एक वीरभान जी खेड़ा, एक कांकरोली, दो कुंभलगढ़ से, एक जिलोला आमेट से, एक छापली भीम से, इन सभी के सैंपल आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से लिए गए हैं.

राजसमंद न्यूज, कोरोना वायरस
राजसमंद जिला प्रशासन में हड़कंप

रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा आरके राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे. और संपर्कों की सूची बनाकर आगे की कार्रवाई में जुटे गए है. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी बुनकर ने दी. साथ ही जिले के खमनोर ब्लॉक के करौली गांव में आए पॉजिटिव युवक ने करोना पर विजय पा ली है. करौली के युवक को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर छुट्टी दे दी है. अब उसे जिला चिकित्सालय में ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.

पढ़ें: महामारी के बीच इस जिले ने दी कोरोना को मात, नहीं मिला एक भी संक्रमित

वहीं जिला प्रशासन के लिए शहर के जेके मोड़ से मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव युवक घर पर समोसे कचौरी और पानी पूरी बनाकर घर-घर सप्लाई करता था. जिसके बाद प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ गया है.

जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग युवक से उसके संपर्क में आए लोगों के डिटेल इकट्ठा कर रही है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और राजसमंद एसपी भुवन भूषण यादव के साथ एसडीएम सुशील कुमार नगर परिषद, आयुक्त जनार्दन शर्मा डिप्टी गोपाल सिंह भाटी ने मौका मुआयना किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिए.

राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस के 6 मामले शुक्रवार को पॉजिटिव आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से 6 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट हुई है. जिनमें से 2 केस राजसमंद ब्लॉक के एक वीरभान जी खेड़ा, एक कांकरोली, दो कुंभलगढ़ से, एक जिलोला आमेट से, एक छापली भीम से, इन सभी के सैंपल आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से लिए गए हैं.

राजसमंद न्यूज, कोरोना वायरस
राजसमंद जिला प्रशासन में हड़कंप

रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा आरके राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे. और संपर्कों की सूची बनाकर आगे की कार्रवाई में जुटे गए है. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी बुनकर ने दी. साथ ही जिले के खमनोर ब्लॉक के करौली गांव में आए पॉजिटिव युवक ने करोना पर विजय पा ली है. करौली के युवक को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर छुट्टी दे दी है. अब उसे जिला चिकित्सालय में ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.

पढ़ें: महामारी के बीच इस जिले ने दी कोरोना को मात, नहीं मिला एक भी संक्रमित

वहीं जिला प्रशासन के लिए शहर के जेके मोड़ से मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव युवक घर पर समोसे कचौरी और पानी पूरी बनाकर घर-घर सप्लाई करता था. जिसके बाद प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ गया है.

जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग युवक से उसके संपर्क में आए लोगों के डिटेल इकट्ठा कर रही है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और राजसमंद एसपी भुवन भूषण यादव के साथ एसडीएम सुशील कुमार नगर परिषद, आयुक्त जनार्दन शर्मा डिप्टी गोपाल सिंह भाटी ने मौका मुआयना किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिए.

Last Updated : May 9, 2020, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.