पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में रविवार को सड़क हादसा हुआ. जिसमें श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला सहित 6 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें निजी वाहन से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का उपचार किया गया.
वहीं दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार नागौर के मुड़ियाड़ निवासी पुनाराम अपने परिवार के साथ जिले के प्रसिद्ध शक्ति पीठ भादरिया मैया के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक खेतोलाई के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ें- BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 लोग घायल
इस हादसे एक महिला सहित 6 लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें तत्काल प्रभाव से राजकीय अस्पताल पहुचाया गया. जहां पर घायलों का उपचार किया गया. वहीं 2 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया.