देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-8 पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. बेकाबू कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी जिसमें स्कूटी सवार मां-बेटी को गंभीर चोटें आईं. घायल पुत्री की देवगढ़ अस्पताल में मौत हो गई जबकि मां का उदयपुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
देवगढ़ थाना प्रभारी पूर्णमल मीना ने बताया कि शनिवार को मां और बेटी किसी कार्य से स्कूटी से देवगढ़ की ओर जा रही थी. जैसे ही वे नेशनल हाईवे आठ पर आईं सामने से आ रही बेकाबू कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में लिया. वहीं घटना के बाद कार चालक कार सहित फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीणों दौड़कर आए और घटना की जानकारी देवगढ़ पुलिस को दी गई.
पढ़ें: सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को डंपर ने कुचला, 3 बच्चों सहित 5 की मौत
पुलिस की ओर से एम्बुलेंस की सहायता से दोनों गम्भीर घायलों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान पुत्री नूपुर पुत्री गिरधारी लाल गोरामत निवासी ठिकरवास खुर्द की दर्दनाक मौत हो गई. मां बिंदू देवी पत्नी गिरधारी लाल का उदयपुर अस्पताल में उपचार जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि मां बिंदु देवी भीम उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जस्साखेड़ा में कनिष्ठ लिपिक पद कार्यरत हैं.