ETV Bharat / state

विधायकों की खरीद फरोख्त को किरण माहेश्वरी ने बताया निराधार, कहा- इससे गहलोत की बौखलाहट पता चलती है - माहेश्वरी ने गहलोत पर साधा निशाना

राजस्थान में 19 जून को होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर लगातार सियासत जारी है. इस बीच चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी से खास बातचीत की. इस दौरान माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसा कोई काम नहीं किया जा रहा है. हमारी पार्टी लोकतंत्र के अंदर विश्वास करती है.

rajasthan news, राजसमंद न्यूज
ईटीवी भारत के संवाददाता ने की किरण माहेश्वरी से राज्यसभा चुनाव को लेकर बात
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:57 AM IST

राजसमंद. राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और उन्होंने कांग्रेस की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया.

माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन्होंने पूरे समय यही काम किया खरीद-फरोख्त का इसलिए उन्हें डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसा कोई काम नहीं किया जा रहा है. हमारी पार्टी लोकतंत्र के अंदर विश्वास करती है.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने की किरण माहेश्वरी से राज्यसभा चुनाव को लेकर बात (part 1)

माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना

वहीं, माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की बौखलाहट से और उनके व्यवहार से उनके स्वयं के विधायक उनसे नाराज हैं. उनकी कार्यप्रणाली से विधायक नाखुश हैं.

वहीं, संवाददाता ने जब माहेश्वरी से पूछा कि आपने दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिसे लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है. तब माहेश्वरी ने जवाब दिया कि कांग्रेस हमें गाइड नहीं करेगी कि किस उम्मीदवार को उतारना चाहिए या नहीं ये हमारी पार्टी ने तय किया है और हमनें उनको मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि इस विषय में कांग्रेस कौन होती हमें पूछने वाली. वहीं, संवाददाता ने फिर पूछा कि क्या आपका दूसरा कैंडिडेट चुनाव जीत पाएगा, जिसे लेकर माहेश्वरी ने कहा कि दूसरे कैंडिडेट को भी जीतने के लिए ही उतारा है और बहुमत साबित करने के लिए समय बताएगा.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने की किरण माहेश्वरी से राज्यसभा चुनाव को लेकर बात (part 2)

पढ़ें- राजसमंद: मोबाइल दुकान में लाखों का सामान चोरी

राजस्थान में बिजली के बिल मांफ करने के लिए नहीं कहती प्रियंका

इसके बाद माहेश्वरी ने कांग्रेस की नेत्री प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में जाकर सरकार से कहती है कि बिजली के बिल माफ करो, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी बिजली के बिल माफ करने को लेकर नहीं कहती है. जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है वहां जाकर बिजली के बिल माफ करवा रही हैं.

19 जून को होने हैं राज्यसभा चुनाव

माहेश्वरी ने कहा कि इसी से दिखाई देता है कि सियासत कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि जहां काम करके बताना चाहिए वहां तो नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. जिसे लेकर दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं.

राजसमंद. राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और उन्होंने कांग्रेस की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया.

माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन्होंने पूरे समय यही काम किया खरीद-फरोख्त का इसलिए उन्हें डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसा कोई काम नहीं किया जा रहा है. हमारी पार्टी लोकतंत्र के अंदर विश्वास करती है.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने की किरण माहेश्वरी से राज्यसभा चुनाव को लेकर बात (part 1)

माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना

वहीं, माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की बौखलाहट से और उनके व्यवहार से उनके स्वयं के विधायक उनसे नाराज हैं. उनकी कार्यप्रणाली से विधायक नाखुश हैं.

वहीं, संवाददाता ने जब माहेश्वरी से पूछा कि आपने दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिसे लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है. तब माहेश्वरी ने जवाब दिया कि कांग्रेस हमें गाइड नहीं करेगी कि किस उम्मीदवार को उतारना चाहिए या नहीं ये हमारी पार्टी ने तय किया है और हमनें उनको मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि इस विषय में कांग्रेस कौन होती हमें पूछने वाली. वहीं, संवाददाता ने फिर पूछा कि क्या आपका दूसरा कैंडिडेट चुनाव जीत पाएगा, जिसे लेकर माहेश्वरी ने कहा कि दूसरे कैंडिडेट को भी जीतने के लिए ही उतारा है और बहुमत साबित करने के लिए समय बताएगा.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने की किरण माहेश्वरी से राज्यसभा चुनाव को लेकर बात (part 2)

पढ़ें- राजसमंद: मोबाइल दुकान में लाखों का सामान चोरी

राजस्थान में बिजली के बिल मांफ करने के लिए नहीं कहती प्रियंका

इसके बाद माहेश्वरी ने कांग्रेस की नेत्री प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में जाकर सरकार से कहती है कि बिजली के बिल माफ करो, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी बिजली के बिल माफ करने को लेकर नहीं कहती है. जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है वहां जाकर बिजली के बिल माफ करवा रही हैं.

19 जून को होने हैं राज्यसभा चुनाव

माहेश्वरी ने कहा कि इसी से दिखाई देता है कि सियासत कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि जहां काम करके बताना चाहिए वहां तो नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. जिसे लेकर दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.