राजसमंद. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने अपना प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. रविवार को तनसुख बोहरा ने जिला मुख्यालय पर स्थित प्रभु श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में धोक लगाकर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इससे पहले मंदिर में गोस्वामी राजकुमार वेदांत कुमार ने इकलाई ओढ़ाकर तनसुख बोहरा और अन्य कांग्रेसियों का स्वागत किया.
रविवार को तनसुख बोहरा और अन्य कांग्रेसी नेता पुराना अखाड़ा पहुंचे. यहां अखाड़ा परिवार की ओर से तनसुख बोहरा सभापति अशोक टांक, देवकीनंदन गुर्जर और अन्य कांग्रेसी नेताओं का सम्मान किया गया. समारोह में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने भी तनसुख बोहरा को माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
पढ़ें- उपचुनाव के रण में नामांकन कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी भाजपा, ये आला नेता रहेंगे मौजूद
यहां जनसमूह को संबोधित करते हुए तनसुख बोहरा ने कहा कि अगर जनता ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो वो राजसमंद शहर में विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. दोपहर बाद तनसुख बोहरा चारभुजा पहुंचकर भगवान चारभुजा नाथ के मंदिर में मत्था टेककर प्रभु श्री का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पुजारी परिवार ने उनका स्वागत भी किया.