ETV Bharat / state

राजसमंद: दो ट्रकों की भिडंत में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार - ट्रक में छिपकर जा रहे थे मजदूर

राजसमंद में शुक्रवार को हुए दो ट्रकों की टक्कर में मृतकों की संख्या 4 हो गई है. वहीं, इन मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जिसके बाद इन्हें एंबुलेंस की सहायता से यूपी के लिए रवाना कर दिया गया है.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:53 PM IST

राजसमंद. जिले के बाघाना गांव स्थित नेशनल हाईवे-8 पर शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए थे. वहीं, इलाज के दौरान शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई है, जिससे यह संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

दिवेर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात के गोधरा से टमाटर भरकर यूपी के मथुरा मंडी की ओर जा रहे ट्रक की बाघाना गांव में आवारी माता मन्दिर के पास सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, एक युवक की जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई और 5 गंभीर घायलों में से इलाज के दौरान शनिवार को एक युवक की और मौत हो, जिससे इस दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें- राजसमंद: दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत, 2 की मौत, 10 घायल

वहीं, सभी मृतकों के शवों का शनिवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट आई, जो कि निगेटिव थी, जिसके बाद सभी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, जिन्हें एंबुलेंस से यूपी के लिए रवाना कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी मजदूर लोग थे, जो लॉकडाउन के बाद गुजरात में फंसे हुए थे, जो ट्रक ड्राइवर से मिलकर ट्रक में सवार होकर यूपी की ओर जा रहे थे.

राजसमंद. जिले के बाघाना गांव स्थित नेशनल हाईवे-8 पर शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए थे. वहीं, इलाज के दौरान शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई है, जिससे यह संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

दिवेर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात के गोधरा से टमाटर भरकर यूपी के मथुरा मंडी की ओर जा रहे ट्रक की बाघाना गांव में आवारी माता मन्दिर के पास सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, एक युवक की जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई और 5 गंभीर घायलों में से इलाज के दौरान शनिवार को एक युवक की और मौत हो, जिससे इस दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें- राजसमंद: दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत, 2 की मौत, 10 घायल

वहीं, सभी मृतकों के शवों का शनिवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट आई, जो कि निगेटिव थी, जिसके बाद सभी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, जिन्हें एंबुलेंस से यूपी के लिए रवाना कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी मजदूर लोग थे, जो लॉकडाउन के बाद गुजरात में फंसे हुए थे, जो ट्रक ड्राइवर से मिलकर ट्रक में सवार होकर यूपी की ओर जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.