राजसमंद. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का सीधा असर प्रदेश में हो रहा है. राजसमंद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव आने के कारण कभी तापमान बढ़ रहा है, तो कभी कम हो रहा है. पिछले 3 दिनों से फिर से बादल और कोहरा छाने से ठंड बढ़ी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
सोमवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को कोहरा और बादल छाने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान यथावत बना रहा. वहीं 2 दिन से बादल छाए रहे.
पढ़ेंः मौसम अलर्ट: अगले 48 घंटों में कई जगह बारिश और ओले गिरने की संभावना
बुधवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 9 डिग्री हो गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री का उछाल देखा गया. जिससे गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.