देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के ठिकरवास कला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव ठिकरवास खुर्द निवासी बीएसएफ के जवान की शनिवार देर शाम को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई. जैसे ही यह समाचार ग्रामीणों को मिली क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.
ठिकरवास सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के ठिकरवास खुर्द निवासी बीएसएफ के जवान लक्षमण लाल की शनिवार देर शाम को अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गई. जवान 54 बटालियन वेस्ट बंगाल में अपने देश के लिए सेवाएं दे रहा था. देर रात को फोन द्वारा बीएसएफ के आला अधिकारियों द्वारा यह दुःख जानकारी दी गई. जैसे ही खबर मिली क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.
पढ़ें- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को हृदय संबंधी तकलीफ, हिंडौन राजकीय अस्पताल से जयपुर किया रेफर
लक्ष्मण लाल वर्ष 2006 में सेना में भर्ती हुआ था. जवान के एक 14 वर्षीय पुत्र 10 वर्षीय पुत्री व पत्नी है और चार भाई थे. वहीं परिवार में देशभक्ति होने से जवान के पिता भी बीएसएफ में अपनी सेवाएं दी थी. लक्ष्मण को शरू से ही सेना में भर्ती होकर अपने देश की सेवा करने की ललक थी. जवान का पार्थिक शव दोपहर को बंगाल से जयपुर पहुंचेगा.
यहां से नेशनल हाईवे 8 सड़क मार्ग से अपने गांव पहुंचेगा. पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है. भीम उपखंड अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि जवान का अंतिम संस्कार कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी.