ETV Bharat / state

Nathdwara Police Action : धायला ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार...जानें पूरा माजरा

राजसमंद जिले की नाथद्वारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धायला गांव में कुएं से मिली लाश (Blind Murder Case Revealed) के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Nathdwara Police Action
Nathdwara Police Action
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:18 PM IST

राजसमंद. नाथद्वारा थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी (Nathdwara Police Action) लगी है. पुलिस ने धायला गांव में गत गुरुवार कुएं से मिली (Rajsamand Blind Murder Case) देवेन्द्र पुर्बिया की लाश के मामले में सजगता से काम करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 24 फरवरी शाम को सूचना मिली की धांयला गांव मे कुएं मे एक लाश पड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और लाश को कुएं से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान देवेन्द्र पूर्बिया के रूप में हुई और जिसकी गुमशुदगी पूर्व में दर्ज थी. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें- Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर धायला निवासी एक अभियुक्त कमलेश लौहार को गिरफ्तार किया. अभियुक्त कमलेश एक शातिर बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है, उसने देवेन्द्र पुर्बिया के गायब होने के दिन उसे फोन कर अपने पास बुलाया और मुम्बई में सोना चोरी के मामले में लेनदेन के विवाद के कारण उसका गला दबाकर कुएं में फेंक दिया. कमलेश ने वारदात के बाद मृतक की मोटरसाइकल को धांयला अस्पताल के पास छोड़ दिया और अपने घर चला गया.

यह भी पढ़ें- अन्तरराजीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 1290 प्रतिबंधित टेबलेट के साथ 2 तस्करों को दबोचा

थानाधिकारी ने बताया कि कमलेश शातिर अपराधी है और पूर्व में सजा काट चुका है. फिलहाल, अपराधी कमलेष से विस्तृत अनुसंधान जारी है, जल्द ही घटना के अन्य तथ्यों का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक के अनुसंधान में वारदात में किसी अन्य अभियुक्त का हत्या में सहयोग होना नहीं पाया गया.

राजसमंद. नाथद्वारा थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी (Nathdwara Police Action) लगी है. पुलिस ने धायला गांव में गत गुरुवार कुएं से मिली (Rajsamand Blind Murder Case) देवेन्द्र पुर्बिया की लाश के मामले में सजगता से काम करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 24 फरवरी शाम को सूचना मिली की धांयला गांव मे कुएं मे एक लाश पड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और लाश को कुएं से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान देवेन्द्र पूर्बिया के रूप में हुई और जिसकी गुमशुदगी पूर्व में दर्ज थी. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें- Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर धायला निवासी एक अभियुक्त कमलेश लौहार को गिरफ्तार किया. अभियुक्त कमलेश एक शातिर बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है, उसने देवेन्द्र पुर्बिया के गायब होने के दिन उसे फोन कर अपने पास बुलाया और मुम्बई में सोना चोरी के मामले में लेनदेन के विवाद के कारण उसका गला दबाकर कुएं में फेंक दिया. कमलेश ने वारदात के बाद मृतक की मोटरसाइकल को धांयला अस्पताल के पास छोड़ दिया और अपने घर चला गया.

यह भी पढ़ें- अन्तरराजीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 1290 प्रतिबंधित टेबलेट के साथ 2 तस्करों को दबोचा

थानाधिकारी ने बताया कि कमलेश शातिर अपराधी है और पूर्व में सजा काट चुका है. फिलहाल, अपराधी कमलेष से विस्तृत अनुसंधान जारी है, जल्द ही घटना के अन्य तथ्यों का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक के अनुसंधान में वारदात में किसी अन्य अभियुक्त का हत्या में सहयोग होना नहीं पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.