ETV Bharat / state

बीजेपी नेत्री दीप्ति माहेश्वरी ने CM गहलोत का जताया आभार - BJP leader Deepti Maheshwari

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में राजसमंद विधायक स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के नाम पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इस पर किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया है.

गहलोत सरकार  गहलोत का बजट  राजस्थान बजट 2021  दीप्ति का बयान  Statement of deepti  Rajasthan Budget 2021  Gehlot budget  Gehlot Government  Rajsamand News  Rajasthan Politics  BJP leader Deepti Maheshwari
दीप्ति माहेश्वरी और सीएम गहलोत
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:36 PM IST

राजसमंद. सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में प्रदेश के चारों दिवंगत विधायकों के नाम पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इसमें राजसमंद विधायक स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के नाम पर भी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है.

बीजेपी नेत्री दीप्ति माहेश्वरी

गहलोत के इस घोषणा पर किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. एक बयान जारी कर दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद में स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की स्मृति में किरण माहेश्वरी कन्या महाविद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की. दीप्ति ने कहा कि किरण के प्रति इस सम्मान के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

किरण ने पेयजल और उच्च शिक्षा में अविस्मरणीय कार्य किए हैं. राजसमंद के गांव-गांव में उन्होंने विकास कार्यों की गंगा बहाई थी. बीजेपी संगठन में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिलवाने में उनकी महत्ती भूमिका रही. किरण जी माहेश्वरी हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगी.

बता दें कि दीप्ति माहेश्वरी का बयान उपचुनाव से ठीक पहले काफी मायने रखता है. क्योंकि दीप्ति माहेश्वरी भी राजसमंद में बीजेपी से टिकट मांग रही हैं. ऐसे में दीप्ति माहेश्वरी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद अर्पित करना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

राजसमंद. सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में प्रदेश के चारों दिवंगत विधायकों के नाम पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इसमें राजसमंद विधायक स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के नाम पर भी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है.

बीजेपी नेत्री दीप्ति माहेश्वरी

गहलोत के इस घोषणा पर किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. एक बयान जारी कर दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद में स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की स्मृति में किरण माहेश्वरी कन्या महाविद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की. दीप्ति ने कहा कि किरण के प्रति इस सम्मान के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

किरण ने पेयजल और उच्च शिक्षा में अविस्मरणीय कार्य किए हैं. राजसमंद के गांव-गांव में उन्होंने विकास कार्यों की गंगा बहाई थी. बीजेपी संगठन में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिलवाने में उनकी महत्ती भूमिका रही. किरण जी माहेश्वरी हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगी.

बता दें कि दीप्ति माहेश्वरी का बयान उपचुनाव से ठीक पहले काफी मायने रखता है. क्योंकि दीप्ति माहेश्वरी भी राजसमंद में बीजेपी से टिकट मांग रही हैं. ऐसे में दीप्ति माहेश्वरी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद अर्पित करना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.