राजसमंद. देश और प्रदेश में फिलहाल दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को लेकर सियासत जारी है. जहां कांग्रेस हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप के मामले पर लगातार योगी सरकार को निशाने पर ले रही है तो भाजपा भी राजस्थान में गहलोत सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगा रही है. इसी बीच ईटीवी भारत से बातचीत में राजसमंद के भीम से विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि विपक्ष का काम है वो सरकार की गलतियों को उठाएं, लेकिन हाथरस में जो कुछ भी हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
विपक्ष को रोकना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण...
हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और फिर पीड़िता की लाश को रात में जला देने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. रावत ने कहा कि कांग्रेस की सक्रियता के बाद बीजेपी की सक्रियता संशय के घेरे में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कहीं भी घटना घटित होती है तो विपक्ष को विरोध करने का अधिकार है. लेकिन उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से विपक्ष पर पुलिस के माध्यम से और मीडिया, राजनीतिक दलों और पीड़ित के वकील तक को रोका जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लगातार सक्रिय हैं और विपक्ष के भी सुझाव ले रहे हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा प्रकरण: वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर अब तक 97 उपद्रवी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कैसे काबू किया जाए, इस पर भी उन्होंने विपक्ष की बात सुनी. रावत ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हम विपक्ष की भूमिका में है. इसलिए हम सरकारों के गलत कदमों का विरोध कर रहे हैं.
कृषि कानूनों किसान विरोधी...
वहीं, उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने जो कानून लेकर आई है इससे निजी कारोबारियों को ज्यादा लाभ होगा, जबकि एमएसपी निरंतर कमजोर हो रही है. भीम विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में और डॉक्टर जिले में लाए जाएंगे. इसी के साथ देवगढ़ और कामलीघाट के गौरव पथ को सुधार बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चंबल का पानी को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से इस विषय में कई बार वार्तालाप हो चुकी हैं. आने वाले बजट में वित्तीय स्वीकृति लेना मेरी प्राथमिकता रहेगी और इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाएगा.