राजसमंद. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ के स्काउट नगर परिषद वार्ड संख्या 1 से 35 तक 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत लोगों को कोरोना से प्रति जागरूक कर रहे हैं.
स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर नो मास्क-नो एंट्री अभियान को जन आदोलन बनाने की मुहिम शुरू की गई थी. जिसके तहत संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के बाहर निकलने वाले व्यक्ति को मास्क भी बांट रहे हैं. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर उन्हें इसके फायदे बता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE : राजस्थान में बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश शर्मसार है : दीया कुमारी
उन्होंने बताया कि ये अभियान पूरे अक्टूबर के महीने चलेगा. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जाएगी. इस कार्य में अरूण पालीवाल, लक्ष्मी, रोशनलाल रेगर, राकेश सांचिहर ओड़ा, संपत खटीक धोइन्दा, सुरेश चन्द्र खटीक कुण्डिया, छोटु लाल बारबर सांसेरा और जगदीश नन्दवाना अपनी सेंवाएं अलग-अलग वार्डों में दे रहे हैं.