राजसमंद. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही अब धीरे-धीरे राजनीति परवान पर चढ़ने लगी है. ऐसे में कई बाहरी नेताओं के भी नाम चर्चा में है जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजसमंद से चुनाव लड़ सकते हैं. इन्हीं में एक नाम अजमेर के कद्दावर नेता भंवर सिंह पलाड़ा का भी है. हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही इससे किनारा कर लिया है.
पढ़ें: उपचुनाव में RLP की भूमिका को पूनिया ने नकारा, कहा- प्रदेश में तीसरे दल का प्रयोग अब तक नहीं हुआ सफल
राजसमंद विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में अब रोजाना ही नए-नए दावेदार नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में अजमेर के पूर्व भाजपा नेता और कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले भंवर सिंह पलाड़ा का नाम भी चर्चाओं में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भंवर सिंह पलाड़ा राजसमंद से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं. भाजपा और कांग्रेस के कुछ नाराज नेताओं ने उनसे संपर्क साधा है.
जब इस बारे में भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर से पूछा गया तो उनका कहना था कि वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है, ऐसे में लोकतंत्र में किसी को भी चुनाव लड़ने का अधिकार है। वह भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. वहीं जब इस बारे में कांग्रेस नेता समीर सुराणा से पूछा गया तो सुराणा ने सवाल उठाते हुए कहा कि भंवर सिंह पलाड़ा का राजसमंद से कोई नाता नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता पलाड़ा के साथ नहीं है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान लगा देंगे.