राजसमंद. राज्य सरकार द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई है. जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया है, जिसमें बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना, यहां वहां थूकने की आदत बंद करना और आपस में दो गज दूरी बनाए रखने का संदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- गांव उठेगा तो देश उठेगा, खेती से युवाओं का मोह ना हो भंग: राज्यपाल कलराज मिश्र
शुक्रवार को जिले के ग्राम पंचायत बड़ारड़ा में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरोना जागरूकता अभियान के तहत ग्राम मजा में कोरोना जागरूकता के लिए पुण्डलाई राडाजी वाली कच्ची नाडी नरेगा कार्य स्थल पर विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान और प्रशिक्षु आर.ए. एस जीतू कुल्हरी की अध्यक्षता में मटकों द्वारा कोरोना जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया है.
इसमें मटकों पर कोरोना से सुरक्षित रहने के संदेश लिखकर मनरेगा श्रमिकाें को जागरूक किया गया है. इस अवसर पर सरपंच गणेश कुमावत, उपसरपंच जमना लाल सेन, वार्डपंच कमलाशंकर, पारस वैष्णव ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह राठौड़, कनिष्ठ सहायक आशा चपलोत, रोजगार सहायक अशोक श्रीमाली, राजेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे.
कोरोना जागरूकता की दिलवाई शपथ
कोरोना महामारी जागरूकता अभियान के तहत श्रमिकों को स्वच्छता, सतर्कता, सावधानी बरतने के लिए विकास अधिकारी नवलाराम ने शपथ दिलाई है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत ओडन, ग्राम पंचायत, सालोदा और मजेरा में भी कोरोना जागरूकता से सम्बधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री
इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के संयोजन से कोरोना जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने घर से ही पोस्टर बनाए. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह के रोचक और जागरूक करने वाले पोस्टर बनाए.