राजसमंद. नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी बुधवार शाम पांच दिवसीय यात्रा पर नाथद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. नगर के मुख्य मार्गों का दौरा करते हुए विधायक काम की मंद गति और लापरवाही पर अधिकारियों को लताड़ लगते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए.
डॉ. जोशी ने कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी का कारण पूछा तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. वहीं मंदिर मार्ग में रास्ते पर पड़े मलबे और गड्ढे की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए लोगों के लिए आने जाने के मार्ग को चलने लायक बनाने की बात कही. जिसके बाद नया बाजार और मंदिर पहुंचकर दर्शन खोलने की तैयारियों को देखा.
यह भी पढ़ें. आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा का बनेगा बोर्ड: किरण माहेश्वरी
मार्गों के दौरे के बाद स्थानीय होटल में जिला कलेक्टर और अधिकारियों से चर्चा कर विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए. साथ ही चौपाटी और आस पास के क्षेत्र में जल्द काम खत्म करने को कहा. इससे पूर्व नाथद्वारा पहुंचने पर स्थानीय होटल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, नगर अध्यक्ष रमेश जैन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगवानी करते हुए स्वगत किया.