राजसमंद. जिले खमनोर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक सूने मकान में मादा पैंथर ने तीन शावकों को जन्म दिया था. जिसके बाद मादा पैंथर तीन शावकों में से दो शावकों को अपने साथ ले गई और एक को मकान में छोड़कर चली गई. जब इस बारे में मकान के मालिक को पता चला तो उन्हें इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिस पर सहायक वनरक्षक विनोद राय और नाथद्वारा रेंज के वनपाल राजेश कुमार मेहता सहित वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आठ- आठ घण्टे की तीन शिफ्ट में शावक की देखभाल की.
![राजसमंद खबर,Rajsamand news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-16-forrester-is-feeding-milk-to-panther-cubs-rjc10132_18042020161717_1804f_1587206837_53.jpg)
पढ़ेंः बेजुबान जानवरों का सहारा बनी राजसमंद की 'रानी', रोजाना 200 श्वान को खिलाती हैं खाना
वहीं कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वन विभाग के कर्मियों ने तीसरी मादा शावक को पीपीई किट पहन कर बकरी का दूध पिलाया. वन विभाग के कर्मचारी वनपाल मेहता ने बताया कि इंसानों से जंगली जानवर में कोरोना ना फैले, इस बात का ध्यान रखते हुए सभी वनकर्मियों को जानवरों के नजदीक जाते समय पीपीई किट पहनने के निर्देश दिए गए थे.