राजसमंद. प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश भर के सभी एसडीएम कार्यालय पर सरकार के खिलाफ पिछले दिनों बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच राजसमंद में भी भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गहलोत सरकार के द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने के लिए राजसमंद एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन एसडीएम ऑफिस में नहीं होने के कारण भाजपा कार्यकर्ता एडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन देने पहुंचे.
इससे पहले कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एडीएम ऑफिस पहुंचे. जहां नारेबाजी को लेकर एडीएम और भाजपा महामंत्री के बीच बहस हो गई. भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पुरबिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि एडीएम ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है.
पढ़ें. प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पुरबिया ने बताया, कि हर बार की तरह हम ज्ञापन देने के लिए नारेबाजी करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंचे थे, लेकिन एडीएम द्वारा किया गया व्यवहार दुखद था और एडीएम ने हमारा ज्ञापन लेने के लिए भी मना कर दिया. एडीएम ने हमें कहा, कि आप लोग नारेबाजी कर रहे हैं. इसलिए हम आप का ज्ञापन नहीं लेंगे.
वहीं एडीएम राकेश कुमार ने इस पूरे मामले पर बताया, कि 8 से 10 लोग आए थे. वह किस पार्टी से थे. मुझे पता नहीं. उन्होंने आरोप लगाया, कि इन लोगों का व्यवहार ठीक नहीं था और चेंबर के अंदर आने के बाद नारेबाजी की और परिसर के बाहर भी नारेबाजी की हाय हाय करना मुझे अच्छा नहीं लगा. मैंने उनसे कहा कि आप ज्ञापन दीजिए आराम से.
पढ़ें. ताजियों का निर्माण जोरों पर, 10 सितंबर को मनाया जाएगा मोहर्रम
वहीं भाजपा के नेता भी इस पूरे घटनाक्रम के बाद ज्ञापन दिए बिना ही बाहर आ गए. इस पूरे घटनाक्रम को पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी को भी अवगत कराया गया. इस दौरान प्रमोद गौड़, महिंद्र ट्रेलर, ओम पारीक, भूपेंद्र पालीवाल और अशोक राका सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.