नाथद्वारा (राजसमंद). प्रदेश में सरकार की ओर से इस साल दीपावली पर पटाखों और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है. ऐसे में अवैध रूप से पटाखें बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. राजसमंद के नाथद्वारा में गुंजोल चौराहा स्थित एक फायर वर्क्स की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंद लगाया गया है. इसी कड़ी में गुंजोल स्थित अरावली फायर वर्क्स पर कार्रवाई की गई. नया मोहल्ला निवासी इकबाल पिता सुल्तान खान पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. वहीं अन्य स्थाई लाइसेंस धारकों के यहां स्टॉक को चेक कर सील करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई की जाएगी. पटाखे विक्रय करते हुए पाए जाने पर दुकानदार पर 10 हजार रुपए का ओर उपयोग करने वालों पर 2 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.
पूर्व सरपंच के घर पिस्टल लेकर घुसे बदमाश...
राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के टोगी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के घर शुक्रवार दिनदहाड़े चोरी और लूटपाट की नियत से पिस्टल के गुस गए. घर में स्थित मां बेटी के शोर मचाने पर दोनों बदमाश भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि भीम के टोगी ग्राम पंचायत के माखन पीथा का वाडिया निवासी टोगी के पूर्व सरपंच और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जयेंद्र सिंह रावत ने मामला दर्ज करवाया है. दर्ज मामले में बताया कि, वह शुक्रवार सुबह 9 घर से बाहर गया हुआ था. घर पर उसकी पत्नी और पुत्री डिंपल पर दोनों ही अकेली थी.
ये पढ़ें: झालरापाटन EO के खाते में मिले 59 लाख से अधिक रुपये...ACB कर रही पूछताछ
इस दौरान दो अज्ञात बदमाश पिस्तौल के साथ घर में घुस गए. वहां पड़े कम्बल को पुत्री पर फेंक दिया.हीं एक बदमाश ने पत्नी का मुंह दबाकर दिया और दूसरे ने पिस्टल निकालकर मारने की कोशिश की गई. इसी दौरान पुत्री के शोर मचाने पर आसपास के पड़ोस के ग्रामीण दौड़ कर आने लगे. जिसके बाद बदमाश मोके से फरार हो गए. भीम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.