राजसमंद. जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के मोही गांव में ग्रेनाइट फैक्ट्री में बने पानी के हौज में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है. यह पूरी घटना फैक्ट्री के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें किशोर की मौत का लाइव वीडियो और शव निकालने के फुटेज मिले हैं.
यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: रिजॉर्ट जा रही SOG की टीम को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोका
वीडियो में घटना का समय 21 जुलाई बताया जा रहा है, लेकिन घटना का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक किशोर फैक्ट्री मालिक का बेटा है. इसका परिवार पास में ही रहता है. बच्चे की मां खेत में काम कर रही थी. उसी समय बच्चा खेलते हुए हौज में गिर गया. इसके बाद वह काफी देर खुद को बचाने और हौज से बाहर निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन तैरने नहीं आने कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला
वहीं काफी देर तक परिजनों ने बच्चे की तलाश की, पर बच्चे कहीं नहीं मिला. जब परिजन ने हौज में तलाश की, तो वहां बच्चे का शव मिला. इसके बाद परिजनों ने तुरन्त बच्चे को जिला अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.