राजसमंद. पंचायती राज चुनाव 2020 तृतीय चरण का मतदान शाम 5 बजे समाप्त हुआ. जिले के आमेट और राजसमंद पंचायत समिति की 53 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए बुधवार को जनता ने अपना मत दिया. वहीं, कुछ पंचायतों में अभी भी मतदान जारी है.
निर्वाचन विभाग ने बताया कि शाम 5 बजे तक राजसमंद जिले में 73.51 फीसदी मतदान हुआ. जहां राजसमंद पंचायत समिति के पंचायतों में 57.54 फीसदी मतदान हुआ. तो वहीं आमेट में 70.48 फीसदी मतदान हुआ.
बता दें कि अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं. सुबह से ही मतदाताओं की काफी भीड़ लगातार मतदान केंद्र पर बनी हुई थी. जो कि दोपहर बाद भी जारी रही. वहीं, कुछ पंचायतों में मतदान समाप्त हो चुका है. जबकि कुछ में अभी भी जारी है. मतदान समाप्ति के बाद पंच, सरपंच के लिए जनता जनार्दन की ओर से दिए गए जनादेश की गणना की जाएगी और इस बार जनता ने किसे अपना सरपंच और पंच चुना है ईवीएम और मत पेटी से सामने आएगा.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः राजसमंद में तीसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
वहीं, गुरुवार को उपसरपंच का चुनाव होगा. जिसमें 53 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच चुने जाएंगे. वहीं, करीब 1 घंटे बाद में परिणाम आना शुरू होंगे. अब सभी लोगों की निगाहें मतदान के परिणामों पर टिकी हुई हैं.