राजसमंद. जिले में अब तक 21 लोग वैश्विक महामारी कोरोना को मात दे चुके है. इसमें शुक्रवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 2 और मरीज कोरोना पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर स्वस्थ्य हो गये है और उन्हें छूट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही जिले में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने दी.
बता दें कि जिला चिकित्सालय में उपचाररत 21 वर्षीय एक युवक और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा में उपचाररत एक 32 वर्षीय युवक ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. दोनों को चिकित्सा संस्थानों से शुक्रवार को छूट्टी दे दी गई है. इस तरह अब तक 21 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर पुरी तरह स्वस्थ्य हो चुके है.
इसके साथ ही जिले में एक नया कोरोना केस खमनोर ब्लॉक के आकोदड़ा गांव से रिपोर्ट हुआ है. इस व्यक्ति ने अपने भाई, भाई की पत्नी और भतीजे के साथ 18 मई को मुंबई से नाथद्वारा आकर उपजिला चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य जांच करवाई. उपजिला चिकित्सालय से आकोदड़ा विद्यालय में क्वॉरेंटाईन में भेजा, जहां से उसे घर पर ही होम आईसोलेशन में रखा गया. इस दौरान 4 लोग होम आईसोलेशन में ही रहें और किसी के सम्पर्क में नहीं आए, 20 मई को खांसी जुखाम और बुखार होने पर आकोदड़ा पीएचसी पर जांच करवाई, जहां से उपजिला चिकित्सालय में रेफर किया गया.
वहीं, उपजिला चिकित्सालय में सैम्पल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही जिले में अब तक 2123 सैम्पल लिए गए, जिसमें से 69 पॉजिटिव, 1866 निगेटीव पाए गए. वहीं, 188 की सैम्पल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. साथ ही जिले में शुक्रवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 28, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 20, सीएचसी आमेट से 36 और देवगढ़ से 24 सैम्पल जांच हेतु उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए है.