ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना 4 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 355

राजसमंद में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, शुक्रवार को भी जिले में 4 कोविड-19 से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 355 हो गया है.

rajsamand news, राजस्थान न्यूज
राजसमंद में सामने आए 4 नए मरीज आए सामने
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:35 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जारी है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 4 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. जिसके बाद आंकड़ा 355 पर पहुंच पहुंच गया. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति अभी कंट्रोल में है. शहर के कांकरोली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर ने जानकारी दी अभी लगातार शहर में सैंपल लेने लेने का काम किया जा रहा है. वहीं, रेलमगरा ब्लॉक में भी सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- लोकल लेवल पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार की जा रही सैंपलिंग: राजसमंद कलेक्टर

उन्होंने बताया कि भीम इलाके में कर्फ्यू की वजह से स्थिति कंट्रोल में है. वहीं, कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए शहर में निकले जिससे इस महामारी से एहतियात रखा जा सके. गौरतलब है कि जिले में अब तक 355 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जिले में कई कोरोना जागरूक कार्यक्रम भी लगातार किए जा रहे हैं, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके.

गुरुवार को भी मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि राजसमंद में गुरुवार 9 जुलाई के दिन भी कुल 7 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए थे. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. वहीं, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है.

लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सूचना केंद्र राजसमंद के कार्यालय में भी प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसके माध्यम से इस महामारी से किस प्रकार सावधानी रखी जा सकते इसकी जानकारियां लोगों को दी गई है.

राजसमंद. जिले में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जारी है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 4 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. जिसके बाद आंकड़ा 355 पर पहुंच पहुंच गया. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति अभी कंट्रोल में है. शहर के कांकरोली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर ने जानकारी दी अभी लगातार शहर में सैंपल लेने लेने का काम किया जा रहा है. वहीं, रेलमगरा ब्लॉक में भी सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- लोकल लेवल पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार की जा रही सैंपलिंग: राजसमंद कलेक्टर

उन्होंने बताया कि भीम इलाके में कर्फ्यू की वजह से स्थिति कंट्रोल में है. वहीं, कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए शहर में निकले जिससे इस महामारी से एहतियात रखा जा सके. गौरतलब है कि जिले में अब तक 355 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जिले में कई कोरोना जागरूक कार्यक्रम भी लगातार किए जा रहे हैं, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके.

गुरुवार को भी मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि राजसमंद में गुरुवार 9 जुलाई के दिन भी कुल 7 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए थे. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. वहीं, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है.

लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सूचना केंद्र राजसमंद के कार्यालय में भी प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसके माध्यम से इस महामारी से किस प्रकार सावधानी रखी जा सकते इसकी जानकारियां लोगों को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.