ETV Bharat / state

राजसमंद में 3 दिवसीय दिव्यांगों का चिन्हीकरण शिविर आयोजित - भारत सरकार एडीप योजना

राजसमंद में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत अब तक जिले के रेलमगरा आमेट, खमनोर, कुंभलगढ़ में दिव्यांगजन चिन्हिकरण कर शिविर आयोजित किए जा चुके हैं.

3 day disabled camp in Rajsamand
3 दिवसीय दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण शिविर 24 तक आयोजित
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:21 PM IST

राजसमंद. भारत सरकार की एडीप योजना के तहत राजसमंद जिले के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि राजसमंद जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में जिले में रेलमगरा आमेट,खमनोर, कुंभलगढ़ में दिव्यांगजन चिन्हिकरण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं.

इस कड़ी में सोमवार को 23 और 24 फरवरी को देवगढ़, भीम और राजसमंद पंचायत समिति पर आयोजन किया जा रहा है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम नई दिल्ली (एलिम्को कानपुर) की ओर से दिव्यांगजनों का अंग उपकरण हेतु चिन्हित किया कर अलग से शिविर आयोजित कर सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे.

इसके अलावा संबंधित विकास अधिकारी की देखरेख में 15 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय रेलमगरा, 16 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय आमेट, 17 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय खमनोर और दिनांक 18 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय कुम्भलगढ़ (केलवाड़ा) में दिव्यांगजन चिन्हिकरण शिविर आयोजित किए गए.

इन शिविरों में अब तक 264 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है. शिविर में एलिम्को कानपुर की ओर से 145 दिव्यांगजनों का उपकरण वितरण हेतु चयन किया गया. वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से 204 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर ऑफलाइन मौके पर ही विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनाए गए. जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की ओर से किया जाएगा. वहीं, विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 41 दिव्यांगजनों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार के तैयार करवाए गए.

पढ़ें: अजमेर: सालाना छात्रवृत्ति शुरू करवाने के लिए छात्रों ने किए हस्ताक्षर

इसके अलावा जिनका ऑनलाइन प्रस्ताव संबंधित क्षेत्रीय बैंकों को भिजावाए जाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई संबंधित दिव्यांगजनों को समझाई गई. साथ ही विशेष योग्यजन, छात्रवृति योजना, उपहार योजना और वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन पेंषन आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमंद के सहायक निदेशक कृष्ण कांत सांखला ने बताया कि इसके पश्चात कान की मशीन या अन्य सहायक उपकरण के लिए सोमवार, मंगलवार या बुधवार को लगने वाले किसी भी शिविर में आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पूर्व में लगे शिविरों में यदि कोई दिव्यांगजन नहीं पहुंच पाए हैं तो वो भी इन किसी भी शिविरों में आ सकते हैं.

राजसमंद. भारत सरकार की एडीप योजना के तहत राजसमंद जिले के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि राजसमंद जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में जिले में रेलमगरा आमेट,खमनोर, कुंभलगढ़ में दिव्यांगजन चिन्हिकरण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं.

इस कड़ी में सोमवार को 23 और 24 फरवरी को देवगढ़, भीम और राजसमंद पंचायत समिति पर आयोजन किया जा रहा है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम नई दिल्ली (एलिम्को कानपुर) की ओर से दिव्यांगजनों का अंग उपकरण हेतु चिन्हित किया कर अलग से शिविर आयोजित कर सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे.

इसके अलावा संबंधित विकास अधिकारी की देखरेख में 15 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय रेलमगरा, 16 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय आमेट, 17 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय खमनोर और दिनांक 18 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय कुम्भलगढ़ (केलवाड़ा) में दिव्यांगजन चिन्हिकरण शिविर आयोजित किए गए.

इन शिविरों में अब तक 264 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है. शिविर में एलिम्को कानपुर की ओर से 145 दिव्यांगजनों का उपकरण वितरण हेतु चयन किया गया. वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से 204 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर ऑफलाइन मौके पर ही विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनाए गए. जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की ओर से किया जाएगा. वहीं, विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 41 दिव्यांगजनों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार के तैयार करवाए गए.

पढ़ें: अजमेर: सालाना छात्रवृत्ति शुरू करवाने के लिए छात्रों ने किए हस्ताक्षर

इसके अलावा जिनका ऑनलाइन प्रस्ताव संबंधित क्षेत्रीय बैंकों को भिजावाए जाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई संबंधित दिव्यांगजनों को समझाई गई. साथ ही विशेष योग्यजन, छात्रवृति योजना, उपहार योजना और वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन पेंषन आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमंद के सहायक निदेशक कृष्ण कांत सांखला ने बताया कि इसके पश्चात कान की मशीन या अन्य सहायक उपकरण के लिए सोमवार, मंगलवार या बुधवार को लगने वाले किसी भी शिविर में आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पूर्व में लगे शिविरों में यदि कोई दिव्यांगजन नहीं पहुंच पाए हैं तो वो भी इन किसी भी शिविरों में आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.