राजसमंद. जिले में कोरोना की रफ्तार दिनोंदिन तेज होती जा रही है. रविवार को प्राप्त कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 11, कुंभलगढ़ से 5, नाथद्वारा से 2, देवगढ़ से 2, भीम से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बता दें कि जिले में अब तक 750 लोग पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इनमें से 616 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में कोरोना के 96 एक्टिव केस है. वहीं, 1,274 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है.
पढ़ें- राजसमंद में गेंहू से भरा ट्रेलर पलटा, हादसे में 2 की मौत
चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले में सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओऱ से लगातार लोगों से सतर्कता बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने की अपील की जा रही है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी लगातार बिना मास्क पहनकर शहर में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.
सीकर के फतेहपुर में मिले 14 कोरोना मरीज
सीकर के फतेहपुर ब्लॉक में रविवार को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं ब्लॉक में शनिवार को कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. ऐसे में फतेहपुर ब्लॉक में कोरोना से पहली मौत हुई है.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.य दलीप कुलहरि ने बताया कि फतेहपुर के वार्ड 3 में 42 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक और एमजेएम कोर्ट में कार्यरत 46 वर्षीय महिला, वार्ड 19 में 47 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, वार्ड 44 में 6 माह का बच्चा, वार्ड 3 में 28 वर्षीय महिला, रामगढ सेठान के वार्ड 13 में 48 वर्षीय युवक, रसूलपुर गांव में 45 वर्षीय युवक, फतेहपुर कस्बे के वार्ड 14 में 56 वर्षीय बुजुर्ग और दांतरू गांव में 26 वर्षीय युवक, दादून्दा रामगढ सेठान में 43 वर्षीय युवक बलारान गांव में 24 वर्षीय युवक और वार्ड 24 में 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है.
पढ़ें- सीकर: दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर में लगी आग, सामान जलकर राख
डॉ. कुलहरि ने बताया कि जिले में विभाग की ओर से अब तक 62 हजार 958 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 59 हजार 504 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं 1,773 सैम्पल प्रक्रियाधीन है. शनिवार को जिले में 741 सैम्पल लिए गए है. वहीं 35 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. ये लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.