ETV Bharat / state

राजसमंद: गुरुवार को मिले 20 नए कोरोना मरीज, 1160 पहुंचा आंकड़ा

राजसमंद में गुरुवार को आई अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब तक 1160 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. साथ ही राजसमंद ब्लॉक के 17 लोग रिकवर भी हुए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 180 एक्टिव केस हैं.

Covid-19 in Rajsamand, राजसमंद न्यूज़
राजसमंद में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:56 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिले में गुरुवार को आई अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें राजसमंद ब्लॉक से 11, नाथद्वारा से 2, खमनोर से 2, रेलमगरा से 2, भीम देवगढ़ 1 और कुंभलगढ़ से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना ने बदल दी जयपुर एयरपोर्ट की सूरत, यात्रियों की आवाजाही पहले की तुलना में बेहद कम

राजसमंद ब्लॉक से 17 लोगों ने गुरुवार को कोरोना पर विजय भी प्राप्त की है. स्वस्थ्य होने पर इन सभी को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 1160 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. अभी 1779 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 961 व्यक्तियों को छुट्टी दे जा चुकी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 180 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें: सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं और बिना मास्क के पहने शहर में घूमते दिखाई देते हैं.

राजस्थान में गुरुवार को सामने आए 1345 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 1345 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं औ कोरोना से 13 लोगों की भी मौत भी हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76,015 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश मेंअब तक इस बीमारी से 1005 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिले में गुरुवार को आई अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें राजसमंद ब्लॉक से 11, नाथद्वारा से 2, खमनोर से 2, रेलमगरा से 2, भीम देवगढ़ 1 और कुंभलगढ़ से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना ने बदल दी जयपुर एयरपोर्ट की सूरत, यात्रियों की आवाजाही पहले की तुलना में बेहद कम

राजसमंद ब्लॉक से 17 लोगों ने गुरुवार को कोरोना पर विजय भी प्राप्त की है. स्वस्थ्य होने पर इन सभी को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 1160 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. अभी 1779 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 961 व्यक्तियों को छुट्टी दे जा चुकी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 180 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें: सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं और बिना मास्क के पहने शहर में घूमते दिखाई देते हैं.

राजस्थान में गुरुवार को सामने आए 1345 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 1345 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं औ कोरोना से 13 लोगों की भी मौत भी हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76,015 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश मेंअब तक इस बीमारी से 1005 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.