राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 172 पर पहुंच गई है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा इन दोनों लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी निकाली जा रही है.
चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के लगभग 233 ग्राम और ढाणियों में मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस का आयोजन किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनएम आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं योग्य दंपतियों बच्चों और किशोरियों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं दी गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस के आयोजन का निरीक्षण जिला ब्लॉक और सेक्टर के सभी अधिकारियों सुपरवाइजर स्टाफ द्वारा किया गया.
पढ़ेंः राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव
जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को आयोजित मात्र शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस पर 1 हजार 213 की गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और 1 हजार 889 बच्चों का टीकाकरण किया गया. वहीं मोबाइल ऐप द्वारा सभी गांव ढाणियों में आयोजित गतिविधियां की भी मॉनिटरिंग की गई.