राजसमंद. जिले में रविवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 10 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कर लिया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लेने के कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
राजसमंद में अब तक कोरोना संक्रमण के 1659 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 1328 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर भी जा चुके है. जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए जन जागरूकता, स्वच्छ भारत मिशन ठोस और तरल कचरा प्रबंधन का निस्तारण अंतर्गत पांच दिवसीय ग्राम स्तरीय कार्यशाला के दूसरे दिन का आयोजन वनाई ग्राम पंचायत के राजस्व गांव उपला सादड़ा में किया गया.
इस कार्यशाला में कोविड-19 पर जन जागरूकता ओडीएफ प्लस ठोस और तरल कचरा प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उपस्थित लोगों को कोरोना जागरूकता और सर्तक रहते हुए अपनी सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा करने के लिए जागरुक किया गया.
पढ़ेंः लोकसभा में उठेंगे राजस्थान और जयपुर से जुड़े कई मुद्दे, सांसद रामचरण बोहरा ने की तैयारी
नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक राजस्व गांव में युवा महिला मंडल स्थापित किए गए हैं. जो अपने ही क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान का कार्य करते हैं. ऐसे में वहां उपस्थित युवा महिला मंडल के सदस्यों से आह्वान किया कि सभी इस करोना काल में ग्राम पंचायतों में अपनी भूमिका निभाएं. वहीं युवा वर्ग चाहे तो किसी भी समस्या से सामना कर उसका समाधान भी कर सकते हैं.